आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, आभार, शुक्रिया।

जयेष्ट का महीना, 45 डिग्री प्लस तापमान, असली दुपहरी सुबह दस बजे से लेकर 3.30 दोपहर बाद तक आप सभी का इतनी बड़ी संख्या में पहुचना हमे आपके आगे नमन् करने को प्रेरित करता है पूरी पांचाल शिक्षा समिति आपके आगे नतमस्तक है

आज हमारे कुछ साथियों ने विशेष परिस्थितियों में काम किया प्रोफेसर हितेश भारद्वाज जी में बाईक फिसल कर गिरने के उपरांत भी दिन भर व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई टीम के साथी प्रवीण भिवानी ने रिलेटिव रविशंकर शर्मा के असमय देहांत के बाद भी दिन भर भागदौड़ की व्यवस्था को सुचारू रूप से आगे बढाने में जमीन आसमान एक कर दिया। हद तो तब हुई जब हमारे आयोजन संभाल रहे साथी महाबीर पौली की माता जी 92 साल की उम्र शनिवार रविवार की रात को परमपिता के श्री चरणों में चली गई यह समय हमारे टीम को विचलित करने वाला था पर साथी महाबीर पौली ने एक विशेष साहस का परिचय दिया एक समय हम आयोजन को स्थगित करने की सोच रहे थे पर महाबीर पौली जी ने बडा दिल दिखाते हुए आयोजन को जारी रखने को कहा और माता जी का संस्कार करते ही आयोजन की हर व्यवस्था को बखुबी संभाला। हमारी आयोजन टीम के साथी अजमेर जी बुढ्ढाखेडा व संदीप आर्य जुलाना ने आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया । मनोज पांचाल कुचराना, सतीश पांचाल उचानां,छोटा भाई हरदीप मोखरा, बडा भाई अजीत पांचाल महम, आदित्य आर्य जी, इन्द्र बरवाला जी, रविन्द्र मतलौडा जी ,मास्टर सुशील जी,मास्टर दुर्गेश जी ने अपनी डयूटी बखुबी निभाई, आज हमारे साथी रवि दत्त पटवारी जी का हौसला देखने लायक था पूरे दिन बहुत ज्यादा एक्टिव रहे व्यवस्था बनाने में कोई कोर कसर नही छोडी। साथी व पांचाल शिक्षा समिति के सचिव जितेंद्र शर्मा गोहाना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है अपने शांत स्वभाव के साथ हम काम को बखूबी से अंजाम देते हैं मेमंटो बनाने(कोई लाभ नहीं लेते)से लेकर फोटो ग्राफि विडियो ग्राफि सारा काम कोई पैसा नहीं लेते। थोड़ा सा जिक्र मेरे परिवार का भी करूँगा पुत्र आशिष सिहं पांचाल की तरफ से हमारा पांचाल शिक्षा समिति की वेबसाईट www.hpsss.org समाज को समर्पित की गई इसका पांचाल शिक्षा समिति पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पडेगा इसके अलावा भी बहुत से साथियों ने व्यवस्था बनाने में पांचाल शिक्षा समिति का सहयोग किया है सबका बहुत बहुत धन्यवाद।

पांचाल शिक्षा समिति के तीसरे वार्षिक समारोह की बात हो और उसमें कवि, शिक्षाविद गुलाब पांचाल व राजेश पांचाल गोहाना का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता दोनों साथियों ने मिलकर पूरे सम्मान समारोह को मोती से पिरोने का काम किया है

दीप प्रज्ज्वलित जितेंद्र शर्मा के परिवार द्वारा किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें शिव कुमार पानीपत, महेंद्र भगवती पुर, जसवंत पांचाल, रवि दत्त पांचाल, प्रवीण पांचाल भिवानी, सुनिता पांचाल धर्मपत्नी मास्टर शमशेर बरवाला, आशा विभोर जी धर्मपत्नी विजय विभोर जी, चमन लाल पांचाल जी करनाल, युवा नेताबंटी पांचाल प्रधान पिडारा पांचाल सभा, युवा नेता सुधीर बडाला प्रधान छात्रावास कमेटी हिसार जयपाल पांचाल समाज सेवी रोहतक ( किसी साथी का नाम रह गया हो तो क्षमा पार्थी हूँ क्योंकि व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे कहीं और ध्यान चला जाता है)

आज समारोह में एक नये अवार्ड रामशरण पांचाल युयुत्सु की शुरुआत की गई यह अवार्ड आदरणीय श्री गुलाब पांचाल कवि, शिक्षाविद को दिया गया है हमारा दुसरा अवार्ड स्वामी भीष्म अवार्ड आदरणीय शिव कुमार गोहाना को दिया गया है

हमारी तीन छात्रवृत्तियां श्री शिव कुमार आर्य , श्री विजय विभोर, श्री मास्टर शमशेर बरवाला दी जानी बाकी है कोई पात्र छात्र मिलते ही दी जानी हैं

आज पांचाल शिक्षा समिति के सम्मान समारोह में साथियों ने सहयोग के नये आयाम स्थापित किए हैं जिसमें श्री जयपाल पांचाल समाज सेवी रोहतक 151000₹ श्री बृजभान भवंरा समाज सेवी रोहतक 51000₹ श्री देवेंद्र चौहान बुढ्ढा खेडा सरपंच समारोह अध्यक्ष 51000₹ श्री शिव कुमार 51000₹ श्री मनोज पांचाल प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश 31000₹ पांचाल विकास परिषद दिल्ली 26000 ₹ श्री दया किशन पांचाल नागलोई 21000₹ सचिन पांचाल सुपुत्र श्री महावीर पौली युनाइटेड लोजिस्टिक 21000 ₹ श्री रविन्द्र नागलोई 21000₹ ,श्री प्रवीण पांचाल भिवानी प्रदेश उपाध्यक्ष पांचाल शिक्षा समिति 21000₹ ,श्री चमन लाल पांचाल करनाल 11000₹ , बहादुर गढ से 11000₹ बहुत से साथियों के नाम रह गये क्योंकि अभी सारा डाटा हमने मिलाया नहीं है जल्द ही हम दानदाताओं की सूची अपडेट करेगें।

आज के समारोह में जयपुर, चण्डीगढ़,दिल्ली ,गाजियाबाद फरीदाबाद,पलवल,बल्लभगढ आदी जिलो से आदरणीय महानुभावों ने भाग लिया।

एक बार फिर से समाज के सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त करते हैं आपको बार बार प्रणाम करते हैं बहुत बहुत धन्यवाद। किसी भी साथी को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई हो तो हम क्षमाप्रार्थी है।

पांचाल शिक्षा समिति प्रतिज्ञाबद्ध है जो विश्वास समाज ने दिखाया है हम अपनी जिम्मेदारी मे इसे कम नहीं होने देंगे।

Scroll to Top